Gorakhpur best private college : गोरखपुर के बेस्ट प्राइवेट कॉलेज में से एक नवल्स डिग्री कॉलेज है (Nawals Degree college ) गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाद दूसरे नंबर पर नवल्स डिग्री कॉलेज कुसम्ही आता है| Gorakhpur Best Private College तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको नवल्स डिग्री कॉलेज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं|
About Navals Degree college Gorakhpur
2004 में स्थापित, नेवल्स डिग्री कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित है। छात्र संस्थान से पीजी और यूजी कार्यक्रमों सहित डिग्री पाठ्यक्रमों में अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ये कार्यक्रम पूर्णकालिक मोड में पेश किए जाते हैं। संस्थान की बी.ए., बी.कॉम, बी.एड, बी.एससी., एम.ए. जैसे पाठ्यक्रमों के लिए अच्छी प्रतिष्ठा है। नेवल्स डिग्री कॉलेज अपने प्रशिक्षित और अनुभवी संकाय के माध्यम से विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर प्रदान करता है। प्रदान किए गए पाठ्यक्रम लेखांकन और वाणिज्य, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, शिक्षण और शिक्षा की धारा में हैं और एनसीटीई द्वारा अनुमोदित हैं। नेवल्स डिग्री कॉलेज में 1180 सीटें हैं, और उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाएं प्रदान करता है।
Gorakhpur Best Private College
Gorakhpur Best Private College अगर आप भी गोरखपुर में अपने स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं और आप एक अच्छा प्राइवेट कॉलेज ढूंढ रहे हैं तो आप कहीं मत जाइए आपको इससे बढ़िया और फैकल्टी वाली कॉलेज पूरे गोरखपुर में नहीं मिलने वाली है नवल्स डिग्री कॉलेज कुसमी Gorakhpur Best Private College में से पहले नंबर पर आता है|
Nawals Degree college मैं आपको पढ़ाई के साथ-साथ बाकी सारी एक्टिविटी में भी भाग लेने का मौका मिलता है इस कॉलेज में आपको स्किल से रिलेटेड कोर्स भी लॉन्च किया गया है जिससे आप अपने स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ उन सारी स्किलों को सीख कर अपनी कमाई कर सकते हैं|
Navals Degree college Admission process
Gorakhpur Best Private College अगर आप भी चाहते हैं गोरखपुर के बेस्ट प्राइवेट कॉलेज में से एक navals Degree college में एडमिशन लेना तो आपको इन प्रक्रिया पर ध्यान देना होगा|
इंटर पास करने के बाद आप इस कॉलेज में अपने एडमिशन ले सकते हैं, इस कॉलेज में एडमिशन के लिए परसेंटेज की कोई मांग नहीं है अगर आप 12वीं किसी भी बोर्ड से पास है तो आप इस कॉलेज में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं|
एडमिशन लेते वक्त आपको इन चीजों की पड़ेगी जरूर
मैट्रिक, इंटर की मार्कशीट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ-साथ आपकी चार फोटो की जरूरत पड़ेगी |
Navals Degree college courses
नवाज डिग्री कॉलेज में आपको स्नातक की सभी कोर्स को पढ़ाया जाता है मुख्य तौर पर B.A., B.Com, B.Ed, B.Sc., M.A. के अलावा और भी सारे कोर्सों को कराया जाता है इनमें अगर सीट की बात करें तो कुल सीट 1980 है जिसमे अलग-अलग कोर्स की कैटेगरी में बांटा गया है|
Navals Degree college fee structure
बात अगर इस कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर की करें तो आपको बाकी सारे कॉलेज के फीस के हिसाब से नवाल्स डिग्री कॉलेज आपको अच्छे और किफायती फीस में आपकी स्नातक की पढ़ाई पूरी कराएगी |
READ ALSO : Manu Bhaker Biography in hindi : पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर कौन है ?
इन कोर्स को नवल्स में लॉन्च किया गया
नवल्स डिग्री कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक के डिग्री के साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए इन प्रसिद्ध कोर्सों को लॉन्च इस साल किया है जिससे छात्र-छात्राओं नई स्किल सीख कर अपनी भविष्य को इस बढ़ती हुई महंगाई में बेरोजगारी से बचा पाएंगे
- Digital marketing
- Graphic designing
- Video Editing
- Social media management
- Website designing and development
- Content marketing
- A.I tools & prompt designing
- Computerized accounting
(Accounting with MS excel, TALLY)
इन सब स्किल को सीख कर आप अपनी स्नातक की डिग्री के साथ कुछ पैसा कमाने लाइक बन जाएंगे ,जिसे आगे चलकर आपको बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा
बिना स्किल , डिग्री केवल खर्चे की रसीद- प्रबंधक डॉ संजयन त्रिपाठी
Gorakhpur Best Private College : आज के दौर में बच्चों के अंदर बिना स्किल डेवलप किये, नकल कराकर या बिना पढाये डिग्री बाटने का परिणाम ही बेरोजगारी है। बिना पढ़े प्राप्त डिग्री केवल खर्चे का रसीद मात्र है। उक्त बातें शिक्षाविद डॉ संजयन त्रिपाठी ने नवल्स पी. जी. कॉलेज मे आयोजित सेमिनार “जॉब रिक्वायरमेंट स्किल्ड एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” के उद्घाटन के अवसर पर कहा।
त्रिपाठी जी ने संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों का जो माइंड सेट है उसे परिवर्तित कर तथा उनके स्किल को बढ़ाकर उनके लिए रोजगार अवसर में कई गुना वृद्धि की जा सकती है आज के दौर में जहां हजारों कॉलेज केवल डिग्री बांटने को ही शिक्षा समझ लिया है वही नवल्स पीजी कॉलेज ने प्रण लिया है कि उनके विद्यार्थी केवल डिग्री ही नहीं बल्कि स्किल एवं जॉब सहित डिग्री प्राप्त करेंगे
इसके लिए नवल्स पीजी कॉलेज ने दो संस्थाओं -टीचर फैक्ट्री और इंप्लॉयमेंट् बॉक्स के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा को अपना लक्ष्य बना लिया है नवल्स अनेक प्रकार के रुचि रखने वाले ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट और बी- एड विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता एवं प्रतिभा के अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार का हब बनेगा।
दूसरे सत्र मे टीचर फैक्ट्री के कोऑर्डिनेटर पुनीत अग्रवाल ने भारत सहित विश्व में उत्पन्न हो रहे रोजगार अवसर एवं उसके स्वरूप मे जो परिवर्तन हो रहा है उस पर विस्तृत चर्चा छात्र- छात्रों के साथ की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 तक केवल भारत में 5 करोड़ से अधिक A I के सेक्टर में रोजगार उत्पन्न होंगे। इसके अतिरिक्त भारत में रोजगार के आसान विकल्प के रूप में टीचिंग प्रोफेशन है किंतु गुड कम्युनिकेशन स्किल एवं तकनीकी युक्त स्किल्ड शिक्षकों का अभाव है ।
इस क्रम में नवल्स पीजी कॉलेज परंपरागत शिक्षण शैली के साथ तकनीकी युक्त शिक्षक निर्माण में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। समापन सत्र को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश पांडे ने कहा गुणवत्तापूर्ण रोजगार युक्त शिक्षा ही हमारा लक्ष्य है हम अपने विद्यार्थियों को मुख्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ रोजगार हेतु स्किल डेवलप करेगे वो भी लग़फ़ग फ्री।
इस अवसर पर कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक शामिल हुए जिनमेकॉलेज टीचर का नाम डॉ आलोक कुमार मिश्र, श्री महेश सिंह, श्री पंकज पांडे , श्री राजेश गुप्त, श्री दिवाकर मिश्रा डॉ सोविंद कुमार, श्री पंकज त्रिपाठी श्री कृष्ण मुरारी शर्मा श्री संजीव मिश्र डॉ गीता दीक्षित श्रीमती शिल्पी त्रिपाठी डॉ आयशा असरफ श्री विनोद श्रीवास्तव ,श्री अभिषेक मिश्र, श्री अश्वनी पांडे, श्री अरुण पांडे, श्री विवेक पाण्डे, विशाखा दीक्षित, श्री अभय राज दुबे