Angel Tex : क्या होता है एंजल टैक्स जिसे 2024 में किया गया खत्म?

Angel Tex : वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को लोकसभा मेंपूरे बजट पेश कर चुकी है इस दौरान कई छोटे बड़े ऐलान किए गए हैं लेकिन इस बीच एंजल टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है अब सवाल आता है आखिर क्या है यह (Angel Tex) एंजल टैक्स? तो चलिए हम आपको बताते हैं

आखिर क्या है एंजल टैक्स what is (Angle Tex)?

Angel Tex
Angel Tex

 

आप को बता दे की (Angel Tex) को हटाने की मांग पहले से की जा रही थीं दरअसल एंजल टैक्स को भारत में साल 2012 में लागू किया गया था या टैक्स  अनलिस्टेड बिजनेस पर लागू होता था । जो एंजेल निवेशकों से फंडिंग हासिल करते थे

Angel Tex इसे आसान भाषा में इस तरह से समझ सकते हैं कि जब कोई स्टार्टअप किसी और जल निवेदक से फंड लेता था तो वह इस पर भी टैक्स चुकता था यह सारी प्रक्रिया आयकर अधिनियम 1961 की धारा 56 के तहत होती थी

एंजेल निवेशक कौन होता है?

आईए जानते हैं की एंजल निवेशक कौन होता है |

बता दे की छोटे स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर के लिए एंजल इन्वेस्टर की मदद उपलब्ध कराते हैं इसकी सालाना आमदनी अच्छी होती है या कह सकते हैं कि यह आर्थिक रूप से काफी मजबूत होते हैं और वही इन्हें प्राइवेट इन्वेस्टर सीड इन्वेस्टर और एंजेल फंड भी कहते हैं|

भारत सरकार के एंजल टैक्स क्यों लाई थी?

दरअसल भारत सरकार ने इस टैक्स को 2012 में लागू किया था और सरकार का यह मानना था कि इसके जरिए वह मनी लांड्रिंग पर रोक लगा सकती है इसके अलावा इस टैक्स की मदद से सरकार सभी तरह के बिजनेस को टैक्स के दायरे में लाने की कोशिश कर रही थी.

एंजल टैक्स 2012 में लाया गया था ताकि काला धन को सफेद बनाने की ट्रेन को रोका जा सके सरकार का ऐसा मानना था कुछ लोग अपनी गैरकानूनी आए को स्टार्टअप में निवेश करके वेद बना रहे थे

इस टैक्स का उद्देश्य पर निगरानी रखने और उन्हें रोकना था सरकार सने अच्छी मानसा से लेकर आई थी लेकिन इसे स्टार्टअप को काफी परेशानी हुई थी,कुछ सालों के बाद एंजल टैक्स का असर दिखाई देने लगा स्टार्टअप कंपनियों को पहले से ही कैपिटल जुटने में कठिनाई होती थी   

 एंजल टैक्स आने के बाद या प्रक्रिया और मुश्किल बन गया| टैक्स अधिकारियों द्वारा शेयर मूल्यांकन की अलग-अलग व्याख्या की वजह से स्टार्टअप के लिए भविष्य विषय की योजनाएं बनाना मुश्किल हो गया|भारतीय स्टार्टअप में विदेशी निवेश भी प्रभावित हुआ क्योंकि विदेशी निवेशक ऐसे में बचाना चाहते थे जिसके कारण तमाम स्टार्टअप को भारी नुकसान हुआ जिसके चलते कई सालों से इसका विरोध किया जा रहा था आपको बता दे की कुछ बीते सालों में देश के स्टार्टअप की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है |

एंजेल टेक्स्ट खत्म होने के फायदे पर थोड़ी नजर डालें

Angel Tex रिपोर्ट्स की माने तो अब इस टैक्स के खत्म हो जाने के बाद देश के स्टार्टअप को फायदा होगा गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप्स की बढ़ोतरी हुई है साथ ही साथ कई स्टार्टअप यूनिकॉर्न भी बने हैं और मोदी सरकार का लक्ष्य ही देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देना जा रहा है ऐसे में इसे देश में स्टार्टअप को कई तरह की मदद मिल सकती है | खैर अब मोदी सरकार ने इस टैक्स को खत्म कर दिया है और इसे देश के स्टार्टअप्स को फायदा होगा

Angel Tex एंजल टैक्स खत्म होने से यह होगा फायदा

एंजल टैक्स खत्म करने से होगा या फायदा Angel Tex खत्म होने से स्टार्टअप के निवेशक का बेहतर ढंग से नगदी की व्यवस्था कर सकता है |और बता दे कि इस स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी पहले जहां अपना कारोबार शुरू करने के बाद यह एक बड़ी रकम को एंजल टैक्स के रूप में भरना पड़ता था, अब इसके खत्म हो जाने के बाद स्टार्टअप को वह झटका नहीं लगेगा इसका पूरा ध्यान अपने धंधे को जमने पर रहेगा

Angel Tex भारत में क्यों बंद हुई?

Angel Tex
      Angel Tex close in india 

Angel Tex भारत में कुछ समय तक तो चला हालांकि उसके कुछ टाइम बाद लोगों ने इसका विरोध करना चालू कर दिया था

स्टार्टअप में नुकसान के कारण लोगों ने यह मांग सरकार से उठाई थी कि इस टैक्स को पूरे रूप से बंद किया जाए इस टैक्स को लेकर असली दिक्कत तब होती थी जब किसी नए स्टार्टअप को मिलने वाले इन्वेस्टमेंट उसकी गैर मार्केट वैल्यू से भी अधिक हो जाता था ऐसी हालत में स्टार्टअप को 30 फ़ीसदी तक टैक्स चुकाना पड़ता था 

READ ALSO : Kalki 2898 AD BO Collection : क्या ओपनिंग वीकेंड पर 500 करोड़ कमा लेगी प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’

एंजल टैक्स मनमोहन सरकार में हुआ था लागू?

मोदी सरकार ने देशभर के नए स्टार्टअप करने वाले लोगों को तोहफा देते हुए Angel Tex को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बंद करने का ऐलान दे दिया गया है

आपको बता दे एंजल टैक्स को सभी तरह के निवेशकों के लिए खत्म करने का ऐलान किया गया है | मोदी सरकार ने इस फैसला को देश भर के नए स्टार्टअप और इन्वेस्टमेंट करने वाले को बढ़ावा देने के लिए किया गया है |

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप में सभी तरह की निवेशकों के लिए एंजल टैक्स खत्म कर  रही है |

एंजल टैक्स को मनमोहन सिंह की सरकार में सत्र 2012 में लागू की गई थी तब पढ़ना मुखर्जी भारत के वित्त मंत्री हुआ करते थे

Public opinion about Angle Tex

Angel Tex एंजल टैक्स लागू होने से लेकर खत्म होने तक की ओपिनियन को चलिए हम लोगों के जरिए समझते हैं क्या लोगों की राय है इस विषय में

लोगों का कहना है कि स्टार्टअप के लिए जो हम फंडिंग रेट करते हैं उसके अंदर 30% एंजल टैक्स को जो पहले था वह बहुत ही ज्यादा नुकसान करता था|

हमें दूसरी चीज क्या है कि जो infrastructure  के ऊपर जो स्पेंडिंग हो रही है जैसे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे इंस्टा इंस्पेक्टर उसका हमें बहुत फायदा मिलता है इस स्टार्टअप बजट के ऊपर यह सब प्रोविजन डाले गए हैं जहां पर रेलवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना का बजट  जारी किया है जिससे कि काम में जो लेट होती थी या कास्ट में महंगाई देखने को मिलती थी वह इन सब स्ट्रक्चर के कारण काम और सही समय पर डिलीवर हो जाएगी जैसे आम लोगों के लिए काफी लाभदायक होगी 

 

 

1 thought on “Angel Tex : क्या होता है एंजल टैक्स जिसे 2024 में किया गया खत्म?”

Leave a Comment